NCERT Solutions for Class 5 पर्यावरण अध्ययन Chapter 22 फिर चला काफिला , In this post we have given NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 22 फिर चला काफिला पर्यावरण अध्ययन अभ्यास के प्रश्न उत्तर सवाल जवाब सत्र 2023-24 के लिए यहाँ दिए गए हैं। NCERT Solutions for Class 5 EVS Chapter 22 यह सामग्री सिर्फ संदर्भ के लिए है। आप अपने विवेक से प्रयोग करें। Chapter 22 में विद्यार्थी अपनी परिस्थितिनुसार बदलाव कर सकता है। पुस्तकों में विचार-विमर्श तथा चर्चा के लिए बहुत स्थान हैं। उनका प्रयोग अवश्य करें । सिर्फ याद करना और लिखना पर्यावरण को समझने-समझाने का तरीका नहीं हो सकता।
NCERT Solutions for Class 5 Paryayana Adyayan (पर्यावरण अध्ययन) book solutions are available in PDF format for free download. These ncert book chapter wise questions and answers are very helpful for CBSE and NCERT exam. CBSE recommends NCERT books and most of the questions in CBSE exam are asked from NCERT text books. Class 5 EVS chapter 22 NCERT solution can be downloaded from our website exammodalpaper.in for free.
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 5 ईवीएस अध्याय 22 फिर चला काफिला पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न उत्तर सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड सत्र 2023-24 के लिए यहाँ से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 5 पर्यावरण पाठ 22 के लिए विद्यार्थी यहाँ दिए गए विडियो तथा पीडीएफ की मदद से इसे आसानी से समझ सकते हैं।
NCERT solutions for class 5 evs Chapter 22 in hindi medium Download PDF
कक्षा 5 evs अध्याय 22 फिर चला काफिला
बताओ
प्रश्न 1. क्या धनु के गाँव में सभी किसान अपनी जमीन पर काम करते थे?
उत्तर: नहीं, धनु के गांव में केवल कुछ किसानों के पास ही अपनी जमीन है।
प्रश्न 2. धनु के परिवार के पास अपने गाँव में कब काम होता था और कब नहीं?
उत्तर: धनु के परिवार के पास बरसात के शुरू होने से पहले से लेकर दशहरे तक काम होता है।बाकी छह महीने जब बारिश नहीं होती तो उन्हें काम नहीं मिलता.
प्रश्न 3. तुम कुछ परिवारों को जानते हो, जो खेती से जुड़े हैं, और जिन्हें काम के लिए कुछ महीने घर छोड़ना पड़ता है?
उत्तर: हाँ, मेरे गाँव में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि काम की तलाश में कुछ महीनों के लिए शहरों में चले जाते हैं।
सोचो और पता करो
प्रश्न 1. अगर धनु के गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर काम के लिए न जाएँ तो वहाँ उन्हें कैसी परेशानियाँ हो सकती हैं?
उत्तर: यदि धनु के गाँव के लोग अपनी गाँव छोड़कर काम के लिए न जाएँ, तो वहाँ उन्हें काम नहीं मिलेगा तथा उनकी रोजी-रोटी, तथा अन्य कामों के लिए पैसे नहीं मिलेंगे।
प्रश्न 2. धनु के गाँव में जब बारिश नहीं होती तब खेती भी नहीं हो पाती। क्या बारिश के पानी के बिना भी कोई खेती की जा सकती है?
उत्तर: हाँ, बारिश के बिना भी खेती की जा सकती है। सिंचाई के कई नये तरीके हैं, जैसे नहर, ट्यूब वेल, आदि के द्वारा सिंचाई के लिए आवश्यक पानी लिया जाता है।
सोचो
प्रश्न 1. जब धनु का परिवार और गाँव के लोग काम के लिए दूसरी जगह जाते हैं तब कुछ लोग गाँव में ही रह जाते हैं। ऐसा क्यों होता होगा?
उत्तर: कुछ लोगों को गाँव में रहने की आवश्यकता है ताकि वे घर और मवेशियों की रक्षा कर सकें। उन्हें उन बुजुर्ग लोगों की भी देखभाल करने की ज़रूरत है जो गाँव में ही रहना पसंद करते हैं।
प्रश्न 2. जब धनु और उसके जैसे कई बच्चे छः महीने तक गाँव छोड़ेकर चले जाते हैं, तब गाँव के स्कूल में क्या होता होगा?
उत्तर: उस समय गाँव के स्कूलों में केवल बड़े किसानों के बच्चे ही पढ़ने जाते होंगे।
प्रश्न 3. तुम्हारे घर के लोग जब काम के लिए घर से बाहर जाते हैं तो बुजुर्गों और बीमारों की देखभाल के लिए घर में क्या इंतजाम होता है?
उत्तर: मेरे घर में मेरी माँ काम पर नहीं जाती हैं, वे घर में ही रहकर घर की तथा अन्य लोगों की देखभाल करती हैं।
NCERT solutions for class 5 evs Chapter 22 in hindi medium Download PDF
सोचो और बताओ
प्रश्न 1. मामी क्यों चाहती हैं कि धनु साल भर स्कूल जाए, पढ़े और कुछ बने?
उत्तर: मामी चाहती हैं कि धनु ठीक से पढ़ाई करे तथा बड़ा होकर उसे अच्छी नौकरी लग जाये जिससे कि वह स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सके। मामी चाहती है कि अच्छे से पढ़ लिखकर धनु बड़ा तथा अमीर आदमी बने।
प्रश्न 2. जब तुम लंबे समय के लिए स्कूल नहीं जा पाते हो तो क्या होता है?
उत्तर: जब मैं लम्बे समय तक स्कूल नहीं जा पाता हूँ, तो स्कूल में पढ़ाई आगे हो जाती है जिसे पूरा करने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है तथा उसे समझने में काफी दिक्कत आती हैं।
NCERT solutions for class 5 evs Chapter 22 in hindi medium Download PDF
चर्चा करो और लिखो
प्रश्न 1. धनु छः महीनों के लिए जहाँ गाँववालों के साथ जाता है, वहाँ पढ़ाई का इंतजाम किया जा सकता है? कैसे?
उत्तर: हाँ, धनु का वहाँ के स्कूल में नाम लिखाया जा सकता है। इसके अलावे वह संध्याकालीन स्कूलों में भी काम के बाद पढ़ाई कर सकता है।
प्रश्न 2. ऐसे कुछ और भी काम हैं जिनके लिए लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है? किताब से और उदाहरण हूँढ़ो और लिखो।
उत्तर: हां, नौकरी या काम के कारण लोगों को कई महीनों तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। उनमें सैन्य बल में नौकरियाँ, नौसेना में काम करने वाले लोग और व्यवसाय करने वाले लोग शामिल हैं। इसमें वे छात्र भी शामिल हैं जो बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ते हैं।
प्रश्न 3. अलग-अलग किसानों के जीवन में क्या समानताएँ हैं और क्या फर्क हैं?
उत्तर: विभिन्न प्रकार के किसानों के जीवन में समानताएँ एवं भिन्नताएँ।
समानताएँ | मतभेद |
1. अधिकांश किसान अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं | 1. कुछ किसानों के पास अपनी जमीन है |
2. परिवार के सभी सदस्य खेती में लगे हुए हैं | 2. परिवार के कुछ सदस्य खेती में लगे हुए हैं |
3. उनमें से अधिकांश अशिक्षित हैं | 3. उनमें से कुछ साक्षर हैं |
4. वे खेती के पुराने और आदिम तरीकों का उपयोग करते हैं | 4. वे खेती के आधुनिक और नये तरीकों का इस्तेमाल करते हैं |
अपनी राय(कमेन्ट) देना न भूलें
NCERT Solutions for Class 5th – (पर्यावरण अध्ययन): Chapter 22 : Download PDF
NCERT solutions for class 5 evs Chapter 22 in hindi medium Download PDF
Chapter 22 फिर चला काफिला PDF
NCERT Solutions Class 5 to 10
We hope the NCERT Solutions for Class 5 पर्यावरण अध्ययन Chapter 22 फिर चला काफिला, help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 5 पर्यावरण अध्ययन Chapter 22 फिर चला काफिला, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Share to help